07/03/2022 19:49:30 PM Ankita Kumari Jaiswara 40
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टिकटॉक स्टार जेड ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बेहद अजीब लग रही हैं। जिसे देखकर कुछ यूज़र्स तो हंस पड़े। जेड के होठों के आसपास काले घेरे बन गए हैं जो उनके चेहरे को एक भयावह रुप दे रहे हैं। जिससे उनकी शक्ल बंदर की तरह लगने लगी है। लिप फ्लिप ट्रिटमेंट के बाद ये हालत हुई है। इसके लिए उन्होंने 57,743 हज़ार रुपए भी खर्च किए थे। दरअसल इस ट्रिटमेंट में होठों के आस-पास स्किन को जलाया जाता है जिसके परिणामस्वरूप होठों के इर्द-गिर्द गहरे भीरे रंग के घेरे बन गए है।